प्रो.(डा.)के.एल.तलवाड़ ने 7 फरवरी 1985 से उत्तराखंड के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में लगभग 40 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी। इस अवधि में उन्होंने लेक्चरर(अर्थशास्त्र), रीडर, प्रोफेसर, यूजी प्रिन्सिपल और पीजी प्रिन्सिपल के रूप में सफलतापूर्वक कार्य किया।
देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और समृद्ध संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाना
'लेखन और सृजन के उन्नयन के लिए सदैव प्रतिबद्धता'। आने वाली पीढ़ी को अपने उत्तराखंड के विकास के लिए तैयार करना और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजना।
उत्तराखंड की संस्कृति और विरासत से समृद्ध मासिक पत्रिका
प्रो.(डा.)के.एल.तलवाड़
श्री अंकित तिवारी
श्री अमन तलवाड़
Mobile/WhatsApp
9412142822, 8630893870
sainsrijanpatal@gmail.com
पता
अक्षत पब्लिकेशन्स
आर.के. पुरम, जोगीवाला
30 अगस्त 2024 को एक मासिक न्यूज़ लेटर की शुरुआत इस उद्देश्य से की गई कि इसमें उत्तराखंड से जुड़े शोध-पत्र, उभरती प्रतिभाओं की कला, पहाड़ के व्यंजन और पर्यटन के साथ-साथ उत्तराखंड की समृद्ध विरासत और संस्कृति को भी समुचित स्थान मिले।आज यह न्यूज लैटर एक प्रतिष्ठित पत्रिका के रूप में अपनी जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रही है